रायपुर
तेलीबांधा की भारती डेयरी बंद, 11 भैंस जब्त
13-Sep-2022 6:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। निगम के जोन-9 के आवासीय क्षेत्र में संचालित भारती डेयरी को निगम ने बंद करवा दिया है। डेयरी की 11 भैंसों को काऊकैचर वाहन में भरकर ग्राम खुटेरी में छोड़ा गया। तेलीबांधा सतनामीपारा के रहवासियों को प्रदूषण एवं गन्दगी से निजात दिलवाने सहित सडक़ दुर्घटनाओं की आशंका पर कारगर नियंत्रण प्राप्त करने का प्रभावी कार्य किया। इस सम्बन्ध में निगम को जनशिकायत भी मिली थी। इससे पूर्व भी शहर के आवासीय क्षेत्र में डेयरी का संचालन बंद करने नोटिस जोन 9 के स्वास्थ्य अधिकारी ने डेयरी संचालक को दी थी।किन्तु डेयरी स्वत: बंद नहीं करने पर आज निगम ने यह कार्रवाई की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे