रायपुर

निगम के आठ जोन कमिश्नर बदले
13-Sep-2022 5:38 PM
निगम के आठ जोन कमिश्नर बदले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। 
निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने 10 में से 8 जोन आयुक्त बदल दिए हैं। उन्होंने सोमवार को ही अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले के भी प्रभार बदला था। नये कार्य विभाजन के मुताबिक पाटले के कार्यक्षेत्र में आधे निगम का काम आया है।


अन्य पोस्ट