रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। रायपुर में सोमवार रात रिमझिम बारिश के बीच गणपति विसर्जन की झांकियां निकली गई। कोरोनाकाल के बाद और आसपास के गांवों से हजारों की भीड़ झांकी देखने आई। पहले रविवार रात झांकी निकलनी थी, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए इसे एक दिन आगे बढ़ाया गया। 12 की रात बारिश के बीच झांकियां निकालने का सिलसिला चलता रहा। राजधानी के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर हजारों की संख्या में झांकी देखने भीड़ उमड़ पड़ी। शारदा चौक से रात 9 बजे झांकी निकलना शुरू हुआ और रात होते-होते सडक़ों पर उन्हें देखने हुजूम उमड़ पड़ा। रातभर बारिश के बीच झांकियां अपनी रूट पर आगे बढ़ती रही। लोग डीजे-धुमाल की धुन में थिरकते नजर आए। इस बार झांकियों में रामायण-महाभारत और जैसी पौराणिक कथाओं पर आधारित रहीं।
चल समारोह की इस भीड़ को नियंत्रित करने 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे। हजारों की तादाद में खराब मौसम के कारण इन रास्तों में सुबह 10 बजे तक झांकियां निकलती रही। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन महादेवघाट के कुंड में दोपहर तक चलता रहा। झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार मार्ग से कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर, सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट ले जाया गया। झांकी के दौरान आजाद चौक, शास्त्री चौक तथा तेलघानी नाका चौक, कोतवाली चौक से रूट डायवर्ट किया गया है।