रायपुर

बघेल के पूर्वज आदिवासी रहे होंगे-लखमा
13-Sep-2022 4:04 PM
बघेल के पूर्वज आदिवासी रहे होंगे-लखमा

भाजपा ने जांच की मांग उठाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर।
  आबकारी मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा ने सीएम बघेल के पूर्वजों के आदिवासी होने की बात कही है। भाजपा ने इसे हाथों हाथ लेकर सीएम की जाति की जांच की मांग उठाई है।
मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए बस्तर में हो रही बारिश को लेकर कवासी लखमा ने यह बात कही। कवासी ने कहा कि बस्तर में कोई परेशान नहीं है। इतनी बारिश होने के बाद भी बस्तर में कोई नुकसान नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ में पानी गिर रहा है। 1985 में राजीव गांधी आए थे वह बोले थे कि पानी को कोई नहीं जानता।पानी को सिर्फ जंगल जानता है। बस्तर के लोग बहुत खुश हैं। बस्तर में मुख्यमंत्री देवगुड़ी बना रहे हैं, इसीलिए पानी गिर रहा है। देवगुड़ी बहुत खुश है. गांव की देवी बहुत खुश हैं।भूपेश बघेल देवी के साथ जुड़े हुए आदमी हैं। किसी समय में इनके पूर्वज आदिवासी के यहां पैदा हुए रहे होंगे। इसीलिए मुख्यमंत्री बस्तर के आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं।

वहीं मंत्री लखमा के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लखमा के बयान के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वंशावली की जांच के लिए रिसर्च टीम गठित करना चाहिए. क्योंकि मंत्री ने जो बयान दिया है यह गंभीर मामला है. पहले भी कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की जाति को लेकर काफी विवाद हुआ है। इसका निराकरण कैसे हुआ यह सभी जानते हैं. अब यदि आबकारी मंत्री भूपेश बघेल के पूर्वजों को आदिवासी बता रहे हैं तो इसके रिसर्च के लिए टीम गठित होनी चाहिए।


अन्य पोस्ट