रायपुर

झांकी की भीड़ से 20 चाकूबाज पकड़ाए, नवरात्रि में भी अभियान जारी रहेगा, पकड़ाए तो दीवाली जेल में
13-Sep-2022 4:02 PM
झांकी की भीड़ से 20 चाकूबाज पकड़ाए, नवरात्रि में भी अभियान जारी रहेगा, पकड़ाए तो दीवाली जेल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर।
बीती रात गणेश विसर्जन झांकी के दौरान  रायपुर पुलिस ने नि:संदेह बड़ी सतर्कता बरती। इस वजह से रात उमड़ी भीड़ में कई चाकू पकड़ में आए। जो छोटी सी बात पर लोगों की जान ले सकते थे। इनके हाथों में बटनदार चाकू के साथ उंगलियों में पहनकर घायल करने वाले लोहे के पंच भी मिले। जांच पड़ताल में सीएसपी, डीएसपी, टीआई समेत सिपाहियों ने अच्छा अभियान चलाया। इससे रात का चल समारोह शांतिपूर्ण रहा। भीड़ में वर्दी और सामान्य कपड़े पहने जवानों को तैनात किया गया था। इस दौरान चेकिंग में 20 से अधिक बदमाशों व संदिग्धों के पास अवैध रूप से रखे चाकू व अन्य हथियार बरामद किए गए। पुलिस की इस सक्रियता से 12 दिनों का यह उत्सव शांति से निपट गया। इस दौरान करीब 350 बदमाश, चाकूबाज हिस्ट्रीशीटर पकड़े गए। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान आने वाले दुर्गोत्सव और दीपावली तक जारी रहेगा। इस बार जो बदमाश,अपराधी, अड्डेबाजी पकड़ाएंगे, उनकी दीवाली जेल में ही मनेगी।


अन्य पोस्ट