रायपुर

छात्र की जान ली टाटा एस ने, ड्राइवर नाबालिग
13-Sep-2022 4:01 PM
छात्र की जान ली टाटा एस ने, ड्राइवर नाबालिग

मोवा ब्रिज पर बीती शाम हादसा, किसी भी विवेचनाधिकारी को नहीं दी गई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर।
मालवाहक छोटा हाथी (टाटा एस) चला रहे नाबलिग ड्राइवर ने सोमवार शाम मोवा ब्रिज पर स्कूली छात्र की जान ले ली। 17 से 20 घंटे होने के बाद भी दोपहर तक केस डायरी, पंडरी मोवा थाने के किसी भी विवेचानाधिकारी को नहीं दी गई है।

यह घटना शाम 7 से 7.30 बजे के बीच ब्रिज के ठीक ऊपर घटी। दुबे कॉलोनी निवासी आकाश मोटे धारीवाल (15 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ शहर से घर जा रहा था। एक दोस्त आकाश के पीछे बैठा था। और बाकी अपनी-अपनी स्कूटी, बाइक में सवार थे। इधर मोवा से लोधी चौक जा रहे टाटाएस ने आकाश को अपनी चपेट में ले लिया। सीसी04 एमएफ 2568 पूरी तरह से सामान से लोट था इसे दीपक सोनवानी चला रहा है। दीपक भी नाबालिग बताया गया है। आपस में टकराते ही आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को मल्टीपल फ्रेक्चर आने से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  साथ चल रहे, बाकी दोस्तों ने ड्रायवर को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। किन्तु विडंबना यह है कि मंगलवार दोपहर तक, विवेचना शुरू नहीं हो पायी है। थाना स्टॉफ ने बताया कि अब तक किसी भी विवेचनाधिकारी को केस नहीं दिया गया है। आकाश, डीपीएस सेमरिया रायपुर में 10वीं का छात्र है। इसकी खबर मिलती ही पूरे स्कूल के छात्रों  और स्टॉफ में शोक व्याप्त है। आकाश का दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

स्कूल के बच्चों और अभिभावको का कहना है कि पुलिस मालवाहन गाडिय़ों के ड्रायवरों की जांच नहीं करती। ऐसे कई नाबालिग वाहन चालक होंगे, जो शारीरिक रूप से बड़े दिखते हैं, लेकिन वे अंदरएज होते हैं। घटना के तुरंत बाद दोस्तों ने ड्रायवर को घेरे रखा था वर्ना वह फरार हो जाता।
 


अन्य पोस्ट