रायपुर

अभनपुर, 12 सितंबर। साईं नगर अभनपुर में गणेश उत्सव के समापन के अवसर पर विभिन्न खेलकूद एवं डांस प्रतियोगिता साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बच्चे बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा, नगर पंचायत सांसद प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल, अविनाश शुक्ला, विशेष रूप से उपस्थित थे। नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा निखरती है। बच्चे बिना डर और भाव के मंच में आते हैं और आगे बढऩे का मौका मिलता है।
अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज साहू एवं द्वितीय स्थान निवेदिता सिन्हा को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईश्वर साहू, भगत, शंशाक दीवान, हेमंत साहू, ललित जैन, आदि लोग उपस्थित थे।