रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग रविवार को धरसीवां इलाके जाने की तैयारी में है।
पुलिस के अनुसार सिलतरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास टायर दुकान के सामने सर्विस रोड में 03 व्यक्ति खड़े है जो अपने बैग में गांजा रखें है और बस से कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा । पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी, अमन शुक्ला एवं विनीत द्विवेदी बताया।उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 14 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग एक लाख रूपए जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इनमें राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी उम्र 26 साल निवासी ग्राम चचई, सेमरिया रींवा मध्य प्रदेश हाल पता इंडियन आयल पेट्रोल पंप सिलतरा,अमन शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरगढ़ चित्रकूट उत्तर प्रदेश हाल पता विंध्यवासिनी मंदिर के पास कैलाश नगर बीरगांव, विनीत द्विवेदी उम्र 21 वर्ष ग्राम पटेरा अतरैला रींवा मध्य प्रदेश हाल पता डीएम टावर के पीछे कैलाश नगर बीरगांव है।