रायपुर

पुराने विवाद पर हत्या की कोशिश, चंद घंटों में ही पकड़ाए दोनों हमलावर
12-Sep-2022 6:55 PM
पुराने विवाद पर हत्या की कोशिश, चंद घंटों में ही पकड़ाए दोनों हमलावर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 सितंबर। पुराने विवाद को लेकर चाकू से  जानलेवा हमला करने वाले दादू उर्फ जवाहर निषाद और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  चंदन साहू ने थाना गुढिय़ारी निवासी चंदन साहू ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोमवार को उसके छोटे भाई सूरज साहू को अशोक नगर स्थित झगरहीन डबरा गणेश पण्डाल के पास किसी ने चाकू मार दिया है। प्रार्थी जाकर देखा तो उसका छोटा भाई सूरज साहू  घायल लेटा था ।

 पूछताछ पर सूरज साहू ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ आटो में बैठकर गोगांव रेलवे फाटक की ओर जा रहा था इसी दौरान झगरहीन डबरा गणेश पण्डाल पास उसके परिचित दादू और छगन निषाद मिले। और दोनों उसे आटो से उतारकर पुराने विवाद को लेकर  उसके पेट में चाकू मार दिये। इस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी में  धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

कुछ देर की पतासाजी के बाद आरोपी दादू उर्फ जवाहर निषाद को पकडक़र  पूछताछ करने पर उसने छगन निषाद के साथ मिलकर पुराने विवाद को लेकर सूरज साहू पर वार करना स्वीकार किया ।  दादू की सूचना पर उसके साथी छगन निषाद  को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बड़े अशोक नगर में रहते हैं। इनके पास से चाकू बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट