रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। अनौपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स का एक और शोरूम जल्द ही राजधानी में खुलने जा रहा है। इस महीने के अंत तक नए ज्वेलरी शॉप को पूरी तरह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
एटी ज्वैलर्स 1957 से सराफा कारोबार में अग्रणी भूमिका में हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों एवं अन्य राज्य में भी इनकी फ्रेंचाइजी चल रही है।
राजधानी के कोतवाली के सामने अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स का तीसरा शोरूम खुलेगा। संस्थान के निदेशक निकेश बरडिय़ा ने बताया कि राजधानी में यह हमारा तीसरा शोरूम होगा। इसके अलावा प्रदेश के 5 अन्य जिलों में भी शोरूम की चेन डाली जा रही है। यह हमारा सबसे बड़ा प्रतिष्ठान होगा जहां पार्किंग से लेकर ग्राहकों के लिए सर्वसुविधाएं उपलब्ध होंगी। शोरूम इस महीने के अंत तक खुल जायेगा।
शेयर मार्केट में एटी ज्वेलर्स
एटी ज्वेलर्स विश्वसनीय और ब्रांड बन चुका है। ज्वेलरी क्षेत्र में कंपनी ने अपनी पहचान स्थापित की है। यही वजह है कि कंपनी ने अब शेयर मार्केट में भी दस्तक दी है। एटी शेयर के नाम से शेयर मार्केट में धमक स्थापित की है। कंपनी का भाव प्रति शेयर 40 से ?42 के आसपास चल रहा है। यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी कंपनी है जिसने शेयर मार्केट में अपनी पहुंच बनाई है।