रायपुर

सफाई गाडिय़ों के ड्राइवर हड़ताल पर बैठे
12-Sep-2022 6:46 PM
सफाई गाडिय़ों के ड्राइवर हड़ताल पर बैठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 सितंबर। अब नगर निगम जोन 7 के सभी ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। गाडिय़ों को जोन के सामने खड़ा कर धरने पर बैठ गए हैं। ये लोग चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं। सभी ड्राइवर वार्डो में जमा कचरा उठाने वाली गाडिय़ों के हैं। इससे ठप्प जोन सात के 7 वार्डों में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। इसके चलते इन वार्डों में सोमवार को सफाई नहीं हो पाई। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक हड़ताल जारी थी। निगम प्रशासन का कहना है कि उन्होंने ठेका कंपनी को भुगतान कर दिया है। कंपनी ने वेतन क्यों नहीं दिया इसकी जानकारी ली जाएगी।


अन्य पोस्ट