रायपुर

थकान से ज्यादा लापरवाही गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। राजधानी में बड़े पंडाल की गणेश मूर्तियों के विसर्जन के लिए झांकियां आज सोमवार रात 9 बजे से शहर के पुराने रुट से ही निकलेंगी। जो शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग से कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक से सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट पहुंचेंगी। यातायात पुलिस ने की रुट एडवाइजरी जारी किया है।
रविवार शाम-रात शहर में हुई बारिश के बाद जिला प्रशासन ने झांकियों का चल समारोह सोमवार के लिए टाल दिया था। इस फैसले पर भी काफी विरोध वायरल हुआ। खासकर भीड़ को देखते हुए चाय, नाश्ते का ठेले- खोमचे वालों का कच्चा माल खराब होने और झांकी रूट में पडऩे वाले बड़े शोरूम संचालकों ने इस फैसले के चलते दो दिन कारोबार ठप रहने की बात कही है।
झांकी समारोह के कारण रूट बंद होने की वजह से कई स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी दे दी थी। रात इसके टलते ही सोमवार को स्कूल खोलने का फैसला किया। संकेत हैं कि अब मंगलवार को छुट्टी रहेगी।
वैसे निगम से मिली जानकारी के अनुसार 9 तारीख को अनंत चतुर्दशी के दिन से 11 सितम्बर को शाम 6 बजे तक 1018 बड़ी मूर्तियों 7699 छोटी मूर्तियों इस प्रकार अब तक कुल श्रीगणेश की कुल 8717 मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन किया जा चुका है।