रायपुर

झाड़-फूंक के बहाने रेप, आरोपी गिरफ्तार
12-Sep-2022 4:36 PM
झाड़-फूंक के बहाने रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नवापारा राजिम, 12 सितंबर।
झाड़-फूंक के बहाने बैगा द्वारा महिला से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता अपने पति के साथ इलाज कराने गोबरा नवापारा के बैगा गिरधर उर्फ गिरवर साहू (43)के घर तीन-चार महीने से आ रही थी। दस सितंबर की प्रात: 11 बजे झाड़-फूंक कराने के लिए गए हुए थे कि बैगा गिरवर उर्फ गिरधर साहू द्वारा झाड़-फूंक के दौरान पीडि़ता के पति को झाड़-फूंक में उपयोग आए नींबू को घर से कहीं दूर फेंकने बोलकर भेजा। पीडि़ता को अकेले पाकर आरोपी ने रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीडि़ता की लिखित शिकायत करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के पता तलाश के दौरान घर पर होने की सूचना मिलने पर तत्काल घर में रेड करने पर आरोपी घर में मिला, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर अपराध स्वीकारने पर गिरफ्तार कर आरोपी को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रायपुर भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट