रायपुर

5 युवाओं को मिला जॉब के लिए ऑफर
12-Sep-2022 4:22 PM
5 युवाओं को मिला जॉब के लिए ऑफर

राजनांदगांव, 12 सितंबर। ग्राम कोपेड़ीह में युवाओं को क्लोज सर्किट टीवी लगाने एवं सेटिंग करने व सुधारने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान, ग्राम शिल्पी उद्यमी प्रकोष्ठ, लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के अजय नायर के नेतृत्व में किया गया। शिविर में ट्रेनर आदित्य नायर व मोनटू एवं सहयोगी के रूप में सौम्या दिवेदी, पूर्णिमा यदु, रूचि दुबे शामिल थी। कार्यक्रम उपरान्त प्रार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम पश्चात 5 युवाओं एवं युवतियों को जॉब के लिए ऑफर भी दिया गया।


अन्य पोस्ट