रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के उस बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में दो दिन 71 आदिवासियों की मौत हुई है। कांग्रेस की चुनौती के बाद पूर्व मंत्री केदार कश्यप, नड्डा के बयान के समर्थन में आगे आए, और उन्होंने मौतों के आंकड़े गिनाए।
पूर्व मंत्री श्री कश्यप ने एक बयान में कहा कि बस्तर के रेगडक़ट्टा में गंभीर एनीमिया से 20 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा आसपास 45 से 50 अन्य लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि सिलगेर में चार लोगों की मौत हुई है। भरंडा में भी मौतें हुई है, इस पर सरकार को क्या कहना है? इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नड्डा के बयान पर कड़ी आपत्ति की है, और कहा कि नड्डा ने झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में 2 दिन के भीतर 71 आदिवासियों की मौत होने का अफवाह फैला रहे हैं। नड्डा को बताना चाहिए प्रदेश के किस जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत में 2 दिन के भीतर 71 आदिवासियों की मौत हुई है?
जेपी नड्डा को अपने इस झूठे और अफवाह वाले बयान के लिए प्रदेश के आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए। जेपी नड्डा भाजपा की गुम होती राजनीति धरातल को बचाने आदिवासी वर्ग के लिए अनिष्ठ की कामना कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की गलत बयानी के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगे।