रायपुर

कल रात से शहर का ट्रैफिक रूट बदला, रात 9 बजे से झांकियां
10-Sep-2022 6:16 PM
कल रात से शहर का ट्रैफिक रूट बदला, रात 9 बजे से झांकियां

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। राजधानी में गणेश विसर्जन सोमवार को आधी रात बाद से शुरू होगा। इससे पहले झांकियों का चल समारोह रविवार रात्रि 9 बजे से शारदा चौक से शुरू होगा। पहले 8 बजे शारदा चौक में  रात्रि 8 बजे से नगर निगम झांकियों को नंबर देगा।

उसके बाद झांकियां अपने नंबर अनुसार  जयस्तंभ चौक से  कोतवाली चौक, सदर  मार्ग, कंकाली पारा  पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक, सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी ।

इस दौरान आजाद चौक, शास्त्री चौक, तेलघानी नाका चौक कोतवाली चौक मार्ग बंद रहेंगे। आई टी एम एस के माध्यम से सी सी टी वी से नजर रखी जायेगी।

झांकियों के साथ अस्त्र शस्त्र, लाठी डंडे एवं विस्फोटक सामग्री प्रतिबंधित किए गए हैं। हर झांकी के साथ पुलिस जवान चलेंगे। कल रात से भारी वाहनों का प्रवेश  पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479191234 कंट्रोल रूम 9479191099,112 पर संपर्क किया जा सकता है।  

ट्रैफिक रूट परिवर्तित

दुर्ग भिलाई की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक - टाटीबंध से आश्रम तिराहा होकर चौबे कॉलोनी से तेलघानी नाका , रेलवे स्टेशन  चौक से फाफाडीह चौक होकर शास्त्री चौक, अथवा रिंग रोड क्र 01 से पचपेढी नाका या तेलीबांधा चौक से शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।  बिलासपुर की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक-फाफाडीह चौक से शास्त्री चौक या फाफाडीह चौक से रेलवे स्टेशन चौक, से तेलघानी नाका चौक होकर आश्रम तिराहा से टाटीबंध चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।  महासमुंद की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक-तेलीबांधा चौक से शास्त्री चौक होकर शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट