रायपुर

दशहरे पर डब्लूआरएस में रामायण के राम-सीता भी आ रहे
10-Sep-2022 6:15 PM
 दशहरे पर डब्लूआरएस में रामायण के राम-सीता भी आ रहे

कलेक्टर डॉ. भुरे  महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा ने तैयारियों देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी में विजयदशमी पर्व पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दशहरा उत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। महापौर  एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल,  निगम कमिश्नर  मयंक चतुर्वेदी सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी साथ थे।

डब्ल्यूआरएस मैदान में  रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का निर्माण शुरू हो गया है। इस वर्ष  टीवी सीरियल रामायण में  श्री राम और  माता सीता की भूमिका निभाने वाले  अरुण गोविल एवं दीपिका चिखलिया भी इस आयोजन में शामिल रहेंगे। कलेक्टर डॉ. भुरे ने जन सुविधा, सुरक्षा, आवागमन, पेयजल, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम करने कहा। इस दौरान  एमआईसी सदस्य नागभूषण राव, पार्षद अमितेश भारद्वाज, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार आयोजन समिति के पदाधिकारी  श्रीनिवास राव, श्री लूंबा,अजय जोशी, चेतन चंदेल, गौतम यादव, सूरज पटनायक, मनोज थापा भी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट