रायपुर

रायपुर, 9 सितंबर। राजधानी में निकलने वाले गणेश झांकी के रुट में परिवर्तन किया गया। शारदा चौक से जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से टी आई चौक बिजली आफिस के सामने से सप्रे मैदान के सामने से बुढ़ेश्वर चौक, लाखेनगर चौक से सुंदर नगर होकर महादेव घाट विसर्जन स्थल तक निर्धारित किया गया है।
झांकी में आग्नेय शस्त्र, लाठी डंडे एवं नशे की स्थिति में चलना प्रतिबंधित रहेगा।ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी।11 सितंबर को रात्रि 9 बजे से झांकियां निकलेगी। शारदा चौक से रवाना होने से पहले नंबर दिया जाएगा। बिना झांकी के केवल गणेश मूर्ति वाले समिति झांकी में शामिल नहीं हो पायेंगे।कल 09 से 12 सितंबर तक सभी मूर्तियों का विसर्जन करना अनिवार्य होगा । उसके पश्चात् विसर्जन की अनुमति नहीं दी जायेगी।विसर्जन झांकी के दौरान डीजे पर फि़ल्मी गानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।