रायपुर
यदु होंगे रायपुर के डीईओ
08-Sep-2022 5:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग ने रायपुर में नये जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की नियुक्ति कर दी है। यह पद करीब तीन सप्ताह से रिक्त था। पूर्व डीईओ एएन बंजारा की मंत्री का ओएसडी नियुक्ति के बाद से रिक्त था। दरअसल शिक्षा विभाग ने अविभाज्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 22 वर्षों में न हुआ वो पोस्टिंग की थी। बंजारा एक साथ तीन पद, डीईओ, डीडी और ओएसडी धारण किए हुए थे। ऐसी नियुक्ति पर सीएम बघेल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसे लोगों को हटाने या एक ही पद पर रखने मंत्रियों को ताकीद किया था। उसी सिलसिले में बंजारा को डीईओ पद से हटाया गया था। उनकी जगह राजनांदगांव के डीईओ आर.एल. यदु को स्थानांतरित किया गया है। वे मूलत: उप संचालक पद के अधिकारी हैं। उन्होंने पदभार संभाल लिया है। राजनांदगांव में नई नियुक्ति नहीं की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे