रायपुर

स्कूलों की प्रवेश सूची 12 को लॉक करेगा माशिमं
08-Sep-2022 5:59 PM
स्कूलों की प्रवेश सूची 12 को लॉक करेगा माशिमं

रायपुर, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ माशिमं ने  प्रवेश सूची फायनल लॉक करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर कर दी गई है। छात्र हित में व्याख्याता संघ ने इसकी मांग की थी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अभी प्रवेश सूची को  फाइनल लॉक 5 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। चूंकि अभी छात्र भी विद्यालय नही आ रहे है ऐसी स्थिति में छात्रों से बिना परीक्षा शुल्क जमा कराए अगर पोर्टल लॉक कर दिए तो लॉक किये हुए समस्त छात्रों का शुल्क प्राचार्य को भरना पड़ेगा।जिससे सभी प्राचार्य परेशान थे,इस समस्या को देखते हुए व्याख्याता संघ ने सचिव  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से तिथि में वृद्धि की मांग की थी।


अन्य पोस्ट