रायपुर

रायपुर, 8 सितंबर। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ खेल एवं युवा कल्याण और ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा 20 वर्षों के बाद पुन:छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल बैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 18 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे।
आयोजन समिति के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी में बताया कि शतरंज टूर्नामेंट पूर्व में वर्ष2002 में आयोजित किया गया था। दो दशक के लंबे अंतराल के बाद दोबारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से देश- प्रदेश के शतरंज खिलाडियों के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा।
होरा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन से ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश का नाम विश्व शतरंज के मानचित्र पर देखा जायेगा। इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जीएम व आईएम नॉर्म टाइटल प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध होगा। निश्चित रूप से इस आयोजन के दूरगामी सकारात्मक: यही कारण है कि भारतीय खिलाडय़िों को इंटरनेशनल टाइटल प्राप्त करने के लिए यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है जिससे खिलाडियों को अत्यंत आर्थिक तनाव एवं दबाव में रहना पड़ता है अनेको प्रतिभाएं तो भाग लेने से वंचित हो जाती है।
35 लाख इनामी राशि की प्रदेश में अब तक कि यह सबसे बड़ी स्पर्धा मेें विजेता ट्रॉफी के साथ 35 लाख रूपये पुरस्कार राशि दी जायेगी। प्रतियोगिता दो कैटेगरी में मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में की जायेगी। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये एवं ट्रॉफी तथा चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा रशिया,युक्रेन, जॉर्जिया, यू एसए कजाकिस्तान, मंगोलिया,पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्ये व नेपाल के खिलाड़ी भाग लेंगे।
मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल एण्ड इम्पीरिया एवं चैलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा शगुन फॉर्म में होगी।