रायपुर

चौक-चौराहों में लापरवाह वाहन चालकों की घेराबंदी
रायपुर, 8 सितंबर। शहर में हो रहे छापेमारी कार्यवाही के बाद अब ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। शहर के आउटर से लेकर प्रमुख चौक चौराहों में यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर रही है। दो पहीया वाहन में बिना हेलमेट और तीन सवारी बिठाकर चालाने वाले और चारपहीया वाहनों पर बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। राजधानी के वीआईपी रोड़ चौक,शंकरनगर,तेलीबांधा,शास्त्री चौक,पचपेड़ी नाका,तलघानी नाका और फाफाडीह चौक पर पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्यवाही में है। जानकारी के मुताबिक लोगों के यातायात नियमों का उल्लघन से यातायात प्रभावीत होता है। अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने पुलिस का चेकिंग अभियान। सडक़ दूर्घटना पर रोक लागाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता रहा है। जिसपर लोगों के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है।