रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। मानसूनी बादलों के हिमालय की तराई में चले जाने से छत्तीसगढ़ में खंड वर्षा की स्थिति आ खड़ी हुई है। पिछले कुछ दिनों से एक ही शहर में कहीं बारिश कहीं सूखे की स्थिति देखी जा रही है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में तापमान 30 से 35 डिग्री तक दर्ज किया गया है। वैसे शनिवार को प्रदेश के बेमेतरा , राजनांदगांव, और खैरागढ़ में बारिश हुई, तो पड़ोस के जिले सूखे रहे। इधर राजधानी में इन दिनों बारिश न होने के कारण उमस और गर्मी से परेशान हो गए हैं। अगस्त महीने मेें छुट -पुट बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। जो माह के अन्त में बारिश न होने से दिन और रात के तापमान के बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पडऩे से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गर्माी से राहत पाने लोग इस बारिश के मौसम में भी कूलर का सहारा ले रहे है। शहर में शनिवार को कुछ राहत भरा रहा बासमान में काले बादल फिर से छाने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों पर हल्कि बारिश हुई है । कही कही पर खंड वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर अमृतसर, अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदा और वहां से पूर्व की ओर उत्तरी बांग्लादेश और असम होते हुए नागालैंड से होकर गुजर रही है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।