रायपुर

चाकू से वार कर मोबाइल लूटने वाले 2 निगरानी बदमाश गिरफ्तार
03-Sep-2022 6:26 PM
चाकू से वार कर मोबाइल लूटने वाले 2 निगरानी बदमाश गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 सितंबर। गुढियारी इलाके में मार्निंगवॉक पर निकले युवक पर चाकू से वार कर मोबाइल लूट करने वाले दो निगरानी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से बटनदार चाकू और एक्टिवा जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

देवेन्द्र साहू ने थाना गुढियारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रतिदिन की तरह गुरूवार को सुबह मार्निंगवॉक पर गया था। जो  गोंदवारा रोड के पास एकता नगर सांई मोटर गैरेज के सामने से जा रहा था तभी एक्टिवा सवार दो लडक़े पीछे से आकर गाड़ी रोककर उसका कॉलर पकड़ा लिया। जिसके बाद आरोपी युवकों ने अपने पास रखें चाकू से हाथ में वार करते कर जेब में रखें मोबाईल को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में धारा 394, 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  पुलिस के आलाधिकारियों को घटना की सूचना मिलने पर गुढियारी थाना पुलिस और सायबर टीम ने वहीं पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजो की जांच कर रही थी इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिलने पर बताए गए हुलिए के आधार पर थाना गंज का निगरानी बदमाश शेख शब्बीर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी आशीष मिर्झा जो थाना गुढियारी का निगरानी बदमाश है,के साथ मिलकर लूटपाट और चाकू बाजी की घटना को स्विकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने भी एक महिला से मोबाईल लूट करना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकेे कब्जे से लूट की मोबाईल और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के साथ बटनदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट