रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। ईश्वर ऐसा किसी मां के साथ न हो, लेकिन ऐसा होने पर मां को अवसाद से निकलने केंद्र सरकार ने नई व्यवस्था की है।
केंद्र सरकार ने ऐसी माताओं की मानसिक स्थिति को देखते हुए विशेष अवकाश देने का फैसला किया है जिनके नवजात शिशु या गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो जाती है। डीओपीटी से दो सितंबर को जारी आदेश अनुसार यह छ महीने के गर्भावस्था अवकाश के अतिरिक्त होगी। यह निर्णय विभिन्न कर्मचारी, अधिकारी संगठनों की मांग और स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया है। केंद्र सरकार ने शिशु की मृत्यु पर माताओं की मानसिक स्थिति और अवसादग्रस्त माताओं के स्वास्थ्य लाभ देने यह विशेष व्यवस्था की है। यह उन केंद्रीय महिला कर्मचारियों को भी दी जाएगी जिनके नवजात गंभीर अवस्था में जन्म लेकर 28 दिनों तक जीवन, मृत्यु के बीच संघर्ष के बाद गोद सूनी छोड़ जाते हैं।