रायपुर

दोपहिया सवार मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार, एक नाबालिग भी
03-Sep-2022 5:57 PM
दोपहिया सवार मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार, एक नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 सितंबर। कबीर नगर इलाके में आये दिन राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो युवक,को धर दबोचा, एक विधि से संघर्सरत बालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यशी कुमार अवस्थी ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 26 अगस्त की रात को अपने दोपहिया से कोटा से कबीर नगर जा रहा था। इसी दौरान श्याम चैंबर्स के पास मोबाईल पर कॉल आने से वह फोन पर बात करते धीरे-धीरे जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो लडक़े यशी पीछे से आकर उसका  मोबाईल  लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में 392, 34 का अपराध दर्ज किया था।

पुलिस के आलाधिकारियों को इसकी जानकारी मिलने पर सायबर टीम और थाना पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीव्ही फुटेजसे आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी मिलने पर आरोपी की पहचान कर हेमन्त निषाद को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक के साथ मिलकर लूट करना बताया। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर दोपहिया  में घुम-घुम कर थाना डी.डी.नगर, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 5 मोबाईल लूट करना बताया। दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 6  मोबाईल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त कर कार्यवाही किया गया।


अन्य पोस्ट