रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 सितंबर। देश में क्रेडा ही एकमात्र ऐसी नोडल एजेंसी है जो सौर संयंत्रों का सफल संचालन एवं संधारण भी कर रही है ।
सौर ऊर्जा आधारित ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में क्रेडा ने 941 ग्रामों को विद्युतीकृत किया है इससे 1 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो रहे हैं । इसके अलावा प्रदेश के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 948 सौर संयंत्रों की स्थापना की गई है। जो कि कुल स्वास्थ्य केन्द्रों का 98 प्रतिशत है। साथ ही 26 जिला चिकित्सालय, 501 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई है। शेष सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों को सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत किये जाने का लक्ष्य है ।
क्रेडा से जारी बयान के अनुसार 1124 स्कूलों तथा 1870 छात्रावासों एवं परिसरों के सौर विद्युतीकरण से 2.50 लाख से अधिक छात्रों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है । 888 ग्रामों में कुल 2.50 मेगावॉट क्षमता के सौर संयंत्रों के माध्यम से ग्रामों की 26500 से अधिक स्ट्रीट लाईट का संचालन किया जा रहा है। सौर सामुदायिक सिंचाई योजना एवं इंदिरा गाँव गंगा योजना के 246 परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर 2300 कृषकों की 2500 हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर सिंचाई एवं 20 ग्रामों में निस्तारी की सुविधा उपलब्ध हो रही है ।3000 से भी अधिक ग्रामों में 3400 सोलर हाईमास्ट की स्थापना कर सार्वजनिक चौक - चौराहों को रौशन किया गया है । प्रदेश में स्थापित 200 लाख से अधिक सौर ऊर्जा संयंत्रों के उचित एवं प्रभावी संचालन - संधारण की व्यवस्था कर संयंत्रों की शतप्रतिशत् कार्यशीलता सुनिश्चित की जा रही है । इसमें प्रदेश के लगभग 1700 तकनीकी रूप से कुशल युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ है।