रायपुर

हड़ताल का 11वां दिन शाम तक नई रणनीति की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। डीए और एचआरए की मांग को लेकर प्रदेश के 4 लाख से अधिक कर्मचारी-अधिकारी 11 वें दिन भी हड़ताल पर रहे। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम करने, आंदोलन को कुचलने तथा फर्जी नेताओं को मुख्यमंत्री से मिलाने, संवादहीनता की स्थिति रहने, तत्पश्चात मुख्य सचिव से चर्चा होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कर्मचारियों से की गई अपील स्वागत योग्य कदम है। किंतु हड़ताली कर्मचारी बिना मुख्यमंत्री से चर्चा किए और मांग पूरा हुए आंदोलन वापस लेने के लिए राजी नहीं हैं।
संघ के संरक्षक विजय कुमार झा, प्रांतीय अध्यक्ष अजय तिवारी, न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष युद्धेवर सिंह ठाकुर ने बताया है कि आंदोलन के दसवें दिन पूरे प्रदेश में महिला कर्मचारियों ने हरतालिका व्रत उपवास को तोड़ा साथ ही अवकाश होने के बाद भी पूरे प्रदेश में धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति रही। महिला कर्मचारी भी आंदोलन में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। गुरूवार को दोपहर आंदोलन की समीक्षा एवं आगामी रणनीति तैयार करने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक गर्वमेंट स्कूल के हॉल में चल रही है। इसमें पूरे प्रदेशभर से फेडरेशन के जिला संयोजक, जिला प्रभारी, और जिलाध्यक्ष बुलाए गए हैं। संकेत है कि कर्मचारी बकाया डीए के भुगतान के आदेश तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय ले सकते हैं। गुरूवार को नवाखाई के लिए एच्छिक अवकाश के बाद भी पूरे प्रदेश में कर्मचारी धरना स्थल पर यथावत उपस्थित होते रहेंगे। आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के अपील का स्वागत करते हुए उनसे अनुरोध किया है, कि मुख्य सचिव से सामंजस्य स्थापित कर प्रत्यक्ष चर्चा के माध्यम से आंदोलन और कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने का कष्ट करेंगे।