रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अगस्त। पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ टालमटोल से सडक़ ठेकेदार आक्रोशित है। इनकी खींचतान के चलते लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत एडीबी की जिन 24 सडक़ों का निर्माण चल रहा था, उसे अब 1 सितंबर से पूरी तरह से ठप करने का फैसला किया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला की अध्यक्षता में एडीबी के ठेकेदारों की बैठक हुई। इसमें एडीबी लोन - 3 पैकेज के कार्यों में अनुबंध के विरुद्ध लिए जा रहे निर्णयों का प्रस्ताव बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश पदाधिकारियों ने रखा। इस दौरान विसंगतियों को लेकर विस्तार चर्चा की। इसके बाद सर्वसम्मति से शर्तों का पालन नहीं होने तक निर्माण कराने से हाथ खड़ा कर दिया है।
कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला का कहना है कि 26 जुलाई और 8 अगस्त को एडीबी प्रोजेक्ट की 24 सडक़ो का निर्माण करने वाले कांट्रेक्टरों ने प्रोजेक्ट निदेशक एसके कोरी को पत्र सौंप कर निर्धारित शर्तों के अनुसार बढ़ी हुई 6त्न जीएसटी और एस्केलेशन के भुगतान का जो नियम है, उसी के अनुरूप कांट्रैक्टरों को भुगतान करें। लेकिन समस्याओं का किसी तरह का समाधान नहीं किया गया, बल्कि टालमटोल करते हुए कांट्रैक्टरों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए 2600 करोड़ की 24 सडक़ों का निर्माण बंद रखने के फैसले मे जिम्मेदार अवसरों को अवगत करा दिया है।
इन सडक़ों का काम रूका- टिकरापारा सेजबहार भखारा धमतरी रोड - 54.48 किमी., पांडुका जतमई गायडबरी मुडागांव - 37.70 किमी, छुरा - राजीम - व्हापा तर्रीघाट मार्ग - 43.16 किमी, देवरी सलडीह तोशगांव तोरेसिंधा मार्ग - 42.36 किमी, घोटिया पलारी - चिखली - समौदा तुमगांव मार्ग - 43.93 किमी, लाम्बर बिरकोल बोडेसरा मार्ग - 39.99 किमी, निपनिया लटुवा बलोदाबाजार मार्ग 29.67 किमी, ठेलकडीह दुर्ग मार्ग 27.71 किमी, बिहरी कला दनगढ़ सोमाटोला गोलाटोला खडग़ांव मार्ग 39.17 किमी, डोंगरगांव खुज्जी पिनकापार मार्ग 23.42 किमी, अंडा रन चिरई जामगांव मार्ग 23.56 किमी, - छुईखदान उदयपुर बुंदेली मार्ग 26.96 किमी, पालारी अरकार - बेल्हारी जामगांव मार्ग 27.19 किमी।