रायपुर

एक्टिवा में घूम- घूमकर लूटने वाले दो गिरफ्तार, पांच मोबाइल और बाइक जब्त
31-Aug-2022 9:05 PM
एक्टिवा में घूम- घूमकर लूटने वाले दो गिरफ्तार, पांच मोबाइल और बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त। घूम-घूमकर लूट की घटनाएं करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किया है। और उनसे लूट के  05 मोबाईल एवम एक्टिवा जब्त किया है।

उरला पुलिस के अनुसार करीब 20 दिन पूर्व सुबह  8-09 बजे फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट करके रोशन साहू  सायकल से घर लौट रहा था  ।उसी वक्त भवानी मोल्डर्स कंपनी के पास पीछे से एक्टिवा वाहन  में सवार दो युवक आये और रोशन के मोबाईल को लूट कर फरार हो गये। रोशन की रिपोर्ट पर थाना उरला में धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उरला पुलिस ने रोशन  से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ कर एवं  आरोपी लडक़ों के हुलिये के आधार पर  2 आरोपियों को पकड़ा। इनके नाम मोनू यदु उर्फ दुर्गेश यदु उम्र 20 हीरापुर हनुमान मंदिर के पास थे।

 कबीरनगर और तकेश्वर निषाद उम्र 21 साल ग्राम कारा थाना उरला रायपुर है।उनके कब्जे से मामले से संबंधित 01 मोबाईल एवं अन्य वारदातों के 4कुल 05 मोबाईल तथा एक एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएल 1033 को बरामद किया गया। पुलिस  पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे लोग क्षेत्र में घूम-घूमकर इस तरह की लूटते  थे। आरोपियों के विरूद्ध मूल अपराध सहित जप्त किये गये अन्य मोबाईल पर धारा 41(1$4)जॉ फो/379 भादवि के तहत् पृथक से मामला पंजीबद्ध कर  उन्हें ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट