रायपुर
स्पार्कलिंग डीजे पर कोलाहल का मामला दर्ज, पिकप वैन और डीजे के सामान जब्त
31-Aug-2022 8:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 अगस्त। गणेशोत्सव त्यौहार के दौरान शहर में शांति एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों की बैठक लेकर उच्च न्यायालय बिलासपुर से जारी दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई। इसके बावजूद उल्लंघन कि मामला सामने आया है। बीती रात लगभग 1:30 बजे स्पार्कलिंग डीजे के संचालक पंकज वैष्णव उम्र 25 वर्ष साहू पारा तेलीबांधा के द्वारा खम्हारडीह क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर डीजे संचालन करने पर कोलाहल अधिनियम की अंतर्गत कार्रवाई की गई। वहीं पंकज वैष्णव से सीजी-04 एमवी 9205 पिकअप(207) उसमें लगे डीजे स्पीकर एंप्लीफायर और अन्य सामान जब्त कर न्यायालय में पेश किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे