रायपुर

कारोबारी से मारपीट, और मोबाइल फेंकने वाला सिपाही निलंबित
31-Aug-2022 6:30 PM
कारोबारी से मारपीट, और मोबाइल फेंकने वाला सिपाही निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त। पुलिसकर्मी द्वारा होटल कारोबारी से मारपीट कर मोबाइल लूटने का वायरल वीडियो सामने आया। आमानाका इलाके में स्थित डॉल्फिन विला फॉर्म हाउस में भाजपा नेता की जन्मदिन पार्टी के दौरान होटल कारोबारी पुलकित मित्तल से मारपीट कर मोबाइल लूटकर फेकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरक्षक के साथ उसके कुछ साथी भी नजर आ रहे हैं। जो कारोबारी के साथ हाथापाई कर रहे उसी दौरान आरक्षक कारोबारी का मोबाइल छीन उसे फेंकने के बाद लौटते दिखाई दे रहा है। पुलकित मित्तल ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से इस घटना की  लिखित शिकायत करने की बात कही है। आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ है। आरक्षक का नाम प्रशांत शुक्ला है। पुलकित ने नशे में होने का आरोप लगाया गया है। हाल में कबीर नगर टीआई से बदसलूकी और इलाके में वसूली की शिकायत पर आरक्षक को लाइन हाजिर किया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।


अन्य पोस्ट