रायपुर

सूने मकान में चोरी की फिर आग लगाकर चोर फरार, आरडीए कालोनी की वारदात
30-Aug-2022 6:44 PM
सूने मकान में चोरी की फिर आग लगाकर चोर फरार, आरडीए कालोनी की वारदात

रायपुर, 30 अगस्त। डीडी नगर थाना इलाके में सूने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर ने घर में चारी की फिर आग लगाकर फरार हो गया।

रोहिणीपुरम डीडी नगर निवासी आशीष शर्मा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि कोई अज्ञात चोर उसके आरडीए कालोनी डीपरापारा रायपुरा के मकान जिसको किराये से तिलक साहू दिया हुआ था। रविवार की रात को सूने मकान में चोर ने धावा बोला घर का ताला तोड़ कर अंदर रखा सामान 1नग गैस सिलेण्डर,बर्तन और मकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे को निकालकर ले गए। अज्ञात चोर ने पहले घर का ताला तोडक़र घर के अंदर रखा सामान चोरी किया फिर चोरी का सुराख मिटाने के नियत से घर में आग लगाकर फरार हो गया। आग लगने की घटना से आसपास अफरातफरी मच गई। घर में आग लगने  से अंदर रखा सामान पलंग,गद््दा,और कूलर जल गया। वहीं पास में रहने वाले लोगों ने फयर ब्रीगेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया। आशीष शर्मा को जानकारी मिलते ही अपने किराएदार के मकान में आकर देखा तो कमरे में रखा सामान जल गया था और कमरे में लगा सीसीटीव्ही कैमरा और घर के रखा सामान नहीं मिला जिसपर चोरी होने की पुष्टी होने पर थाना में चोरी और आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। डीडी नगर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी की पुष्टी कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट