रायपुर

24 हजार रुपए के साथ भोईपारा से सटोरिया गिरफ्तार
30-Aug-2022 6:43 PM
24 हजार रुपए के  साथ भोईपारा से सटोरिया गिरफ्तार

रायपुर, 30 अगस्त। आजाद चौक क्षेत्र में सट्टा संचालित करते सटोरिया सोनू नारंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा पट्टी और 24 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि  आजाद चौक थाने के भोईपारा स्थित सारथी चौक पास एक व्यक्ति सट्टेबाजी कर रहा है। पुलिस कर्मियों ने वहां  जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया।पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू नारंग निवासी भोईपारा आजाद चौक का होना बताया। उसके कब्जे से नगदी रकम 24,000/- एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध  धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  किया गया।


अन्य पोस्ट