रायगढ़

अनियंत्रित टेलर घर में घुसा, बाल-बाल बचे दंपति
03-Dec-2025 3:56 PM
अनियंत्रित टेलर घर में घुसा, बाल-बाल बचे दंपति

 मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 दिसंबर। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत झिंकाबाहल में बीती 2 दिसम्बर की रात लगभग 1 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेन रोड किनारे बने मकान में एक अनियंत्रित टेलर वाहन  घुस गया, जिससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से घर में सोए परिवार की जान बाल-बाल बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना झिंकाबाहल निवासी समारू राम ओगरे के घर में हुई। समारू राम ने बताया कि रात 1 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज आई और देखते ही देखते टेलर वाहन दीवार तोड़ते हुए उनके खाट के ठीक किनारे तक पहुंच गया।

 

 हादसे के दौरान घर की दीवारों का मलबा दंपत्ति के ऊपर गिरा, जिससे वे बुरी तरह दहशत में आ गए। दुर्घटना कारित वाहन इंटरनेशनल, बिलासपुर (अर्पित अग्रवाल) के अधीन संचालित बताया जा रहा है, जबकि टेलर मालिक स्थानीय बताया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

स्थानीय लोग आहत परिवार के समर्थन में सडक़ पर उतर आए हैं और उचित मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मेन रोड किनारे बसे घरों के लिए लगातार बढ़ती वाहन गति जानलेवा साबित हो रही है। टेलर मालिक संघ तमनार के अध्यक्ष दयानंद पटनायक ने भी घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा यहां आम जनता अत्यंत समस्या में है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रोड किनारे रहने वाले लोग रात भर डर के माहौल में जी रहे हैं। वाहन चालकों द्वारा स्पीड कंट्रोल जरूरी है और स्थानीय कंपनियों को भी इस मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लेकर जनहित में ठोस कदम उठाने चाहिए।


अन्य पोस्ट