रायगढ़

चोरी करने घर में घुसे तीन गिरफ्तार
02-Dec-2025 9:39 PM
 चोरी करने घर में  घुसे तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 दिसंबर। जोबी पुलिस ने 29-30 नवंबर की रात ग्राम खडग़ांव में घर के अंदर चोरी के इरादे से घुसे तीन आरोपियों को तत्परता से पकडक़र न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना के संबंध में खडग़ांव निवासी ज्योति कुमारी महंत (28 वर्ष) ने 30 नवंबर को पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर की रात घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। करीब रात 1 बजे उन्हें ड्रेसिंग टेबल का दराज खुलने की आवाज सुनाई दी। जब वे जागकर देखीं तो गांव का नीलाम्बर सारथी दराज खोल रहा था। शोर मचाने पर वह बाहर की ओर भाग गया और उसके दो साथी उसे लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घर की जांच करने पर उनका रेडमी मोबाइल फोन गायब मिला।

मोबाइल चोरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चौकी जोबी में आरोपी नीलाम्बर सिंह सारथी और उसके दो साथियों के खिलाफ  धारा 331(4), 305(ए ) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी नारायण राठौर ने तत्काल पतासाजी कर नीलाम्बर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों श्याम सुंदर डनसेना और भूषण सिदार के साथ चोरी करना स्वीकार किया। दोनों अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों ने चोरी किया गया मोबाइल तालाब में फेंकने की बात स्वीकार की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हीरो ड्रीम मोटरसाइकिल चाबी सहित जब्त कर ली तथा सभी आरोपियों को चोरी के मामले में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट