रायगढ़

दो बाईक में भिड़ंत, दो की मौत
02-Dec-2025 2:46 PM
दो बाईक में भिड़ंत, दो की मौत

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 दिसंबर।
सोमवार की दोपहर दो मोटर सायकल में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने की घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राबो और बिलासखार के बीच सोमवार की दोपहर 3 बजे के आसपास केटीएम बाईक और स्पेंडर में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में बसंत राठिया 30 साल, निवासी बिलासखार और रूपलाल रौतिया निवासी भुईकुर्री की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि बसंत राठिया, गांव के कोटवार देवसिंह चौहान के साथ किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ गया था जहां, वापस गांव लौटते समय केटीएम बाईक से उनकी मोटर सायकल की टक्कर हो गई। इस दौरान केटीएम को दीपक रौतिया चला रहा था, और उसके पीछे रूपलाल रौतिया बैठा था, उसकी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को अस्पताल भेजते हुए दोनों घायलों दीपक रौतिया एवं देवसिंह चौहान को उपचार के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

 


अन्य पोस्ट