रायगढ़

छात्रा की फांसी पर लटकी मिली लाश
28-Nov-2025 8:04 PM
छात्रा की फांसी पर लटकी मिली लाश

रायगढ़, 28 नवंबर। लैलूंगा हाई स्कूल में पढऩे वाली एक छात्रा बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी हुई मिली। मिली जानकारी के अनुसार मृतका नारायणपुर क्षेत्र की रहने वाली थी और लैलूंगा में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि शाम तक कमरे से कोई हलचल न होने पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ। सूचना पर मकान का दरवाजा खोला गया, जहाँ अंदर छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस ने कमरे की स्थिति, आसपास के लोगों से मिली जानकारी, मोबाइल डेटा तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर जाँच शुरू कर दी है। परिजनों और करीबी परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच-पड़ताल के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।


अन्य पोस्ट