रायगढ़

कांपीटिशन परीक्षा की तैयारी में अब छात्रों को मिलेगी मदद
23-Nov-2025 10:35 PM
कांपीटिशन परीक्षा की तैयारी में अब छात्रों को मिलेगी मदद

रायगढ़, 23 नवंबर। शाला विकास प्रबंधन समिति तथा ग्रामवासी के द्वारा प्राथमिक शाला केराखोल को कंापीटिशन परीक्षा की तैयारी तथा ऑनलाइन एजुकेशन हेतु 43 इंच का स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया।

प्रधान पाठक चन्द्रमणी चौहान ने बताया कि ग्राम वासी केरा खोल एवं शाला विकास समिति के संयुक्त पहल से विद्यालय के छात्र छात्राओं के शिक्षा स्तर को आगे बढ़ाने के लिए तथा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एवं आज की आवश्यकता के अनुसार आन लाइन शिक्षा से बच्चों के विकास को ध्यान में रख कर ग्रामीणों ने एवं शाला विकास समिति के सदस्यों ने खुल्ले हाथ से सहयोग राशि दे कर 43 इंच एल ई डी  खरीद कर विद्यालय को दिया है।


अन्य पोस्ट