रायगढ़

ओडिशा से लाए 60 कट्टा अवैध धान जब्त
22-Nov-2025 3:19 PM
ओडिशा से लाए 60 कट्टा अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 नवंबर। सीमावर्ती प्रांत ओडिशा से अवैध धान की आवक को रोकने एवं छत्तीसगढ़ के कृषि उपज मंडियों में उसकी संभावित बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग, नाकेबंदी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में पुसौर पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर के ग्राम त्रिभौना में चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 60 कट्टा धान जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक आनंद सा पिता ईश्वर सा उम्र 56 वर्ष निवासी सेमरलिया, थाना कोडकेला, जिला झारसुगुड़ा (ओडिशा) से पूछताछ में वह धान को ओडिशा से छत्तीसगढ़ की किसी उपज मंडी,संग्रहण केंद्र में बिक्री के उद्देश्य से लाना पाया गया, लेकिन नोटिस दिए जाने पर वह इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज या उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले में पुसौर पुलिस द्वारा धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने लाया गया तथा संबंधित मंडी निरीक्षक को सूचना दे दी गई है। 


अन्य पोस्ट