रायगढ़
कोलता समाज ने एसपी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 नवंबर। शहर से सटे केलो डेम में करीब तीन माह पहले युवक की संदिग्ध मौत के मामले में कोलता समाज ने सवाल खड़े करते हुए पुलिस अधीक्षक से जांच की मांग उठाई है।
कोलता समाज संभागीय सभा रायगढ़ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि दीनदयाल पुरम फेज-02 अतरमुड़ा में रहने वाले धु्रव प्रधान के पुत्र सुशांत प्रधान की 18 अगस्त की दोपहर 3 बजे केलो डेम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस दौरान मृतक के दोनों हाथ उपर की ओर उठे हुए एवं हाथ में मोबाईल कसकर पकड़ा हुआ मिला था।
इकलौत पुत्र की असामाजिक मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया जिसके कारण इस मामले में संभवित मृत्यु के कारणों का ज्ञात कर पाना संभव नही हो सका। परिजनों को पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच आने की उम्मीद थी। ज्ञापन में बताया गया है कि परिजनों को 5 सितंबर को पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें फारेसिंक जांच हेतु प्रेषित किये जाने का उल्लेख है। जबकि फारेसिक जांच हेतु सेंपल को यथाशीघ्र भेजा जाना उचित रहता है।
पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सुशांत प्रधान को 17 अगस्त की मूलेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं अविनाश सारथी के द्वारा ले जाया गया। इस दौरान सुशांत की मौत हो जाने के बाद उनके द्वारा मृतक के परिजनों को रात में घटना की जानकारी नही दी गई, और अगले दिन सुबह 9 बजे सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर सुशांत के रात 2 बजे के आसपास पानी में डूबने की सूचना दी गई, जो कि संदेह की ओर इशारा करती है। कोलता समाज संभागीय सभा के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में विशेष जांच दल एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।


