रायगढ़

अंडर 14 क्रिकेट : रायगढ़ ने बिलासपुर को हराकर पहला मैच जीता
19-Nov-2025 8:37 PM
अंडर 14 क्रिकेट :  रायगढ़ ने बिलासपुर को हराकर पहला मैच जीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 नवंबर। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 14 एलिट क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसके पहले मैच में रायगढ़ ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर बिलासपुर को हरा दिया है।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि रायगढ़ की अंडर 14 क्रिकेट टीम ने प्लेट ग्रुप में फाईनल जीतकर एलिट प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई थी। एलिट प्रतियोगिता में पहला मैच में बिलासपुर से जीतकर रायगढ़ ने तहलका मचा दिया है। ज्ञात हो कि एलिट प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई जैसी दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही है। ऐसे में पहली बार एलिट पहुंची रायगढ़ की टीम ने बिलासपुर को हराकर बड़ी सफलता पाई है।

सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें बिलासपुर ने 164 रन सभी 10 विकेट खोकर बनाए।

रायगढ़ की तरफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चंद्र प्रकाश साहू ने 5 विकेट, सौर्य गुप्ता व लोकेश सिदार ने 2-2 विकेट लिए। इसके बाद जवाब में रायगढ़ ने पहली पारी में बढ़त बनाते हुए 205 रन बनाए। जिसमें चंद्र प्रकाश साहू के 36 रन, रूद्र माणिकपुरी एवं धनंजय बैरागी के 33-33 रन, अनमोल के 22 और सौर्य राजपूत के 16 रन शामिल है। दूसरी पारी में बिलासपुर 4 विकेट खोकर 61 रन बना सकी। जिसके चलते रायगढ़ ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज कर ली।  मैच में कोच चंद्रेश यादव की रणनीति बेहतर तरीके से सफलता के रूप में सामने आई। टीम के मैनेजर रोहित नामदेव है।

रायगढ़ की जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।


अन्य पोस्ट