रायगढ़

गुम नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
19-Nov-2025 3:40 PM
गुम नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायगढ़, 19 नवंबर। जूटमिल थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

मामले में प्रार्थिया ने 11 नवंबर को थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान प्रार्थिया एवं परिजनों ने संदेह व्यक्त किया कि कायाघाट निवासी रितेश चौहान बालिका को बहला-फुसला कर ले गया है। इस पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव ने संदेही पर मुखबिर लगाकर लगातार निगरानी रखवाई। पुलिस टीम ने लैलूंगा में घेराबंदी कर संदेही रितेश चौहान को पकड़ा, जिसके साथ गुम बालिका भी मिली। दोनों को थाना लाकर आवश्यक कथन एवं मेडिकल कराया गया। मामले में आरोपी के साक्ष्य अनुरूप धारा 87, 65 (1) बीएनएस एवं धारा 06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी है।

आरोपी रितेश चौहान (19)को गिरफ्तार कर विधि अनुसार रिमांड पर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट