रायगढ़

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
19-Nov-2025 3:38 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 नवंबर। जूटमिल थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए जूटमिल पुलिस ने कबीर चौक नावापारा निवासी सोमनाथ साहू को गिरफ्तार कर 30 पाव से अधिक देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमनाथ साहू अवैध बिक्री के लिए पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड स्थित शराब भ_ी से शराब लाने जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल टीम रवाना कर पुरानी बस स्टैंड रोड पर घेराबंदी की, जहां आरोपी को शराब परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 18 पाव देशी प्लेन, 10 पाव देशी मसाला और 2 पाव आइकॉन प्रीमियम व्हिस्की कुल 30 पाव अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 2680 रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 34(2) एवं 59(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। 


अन्य पोस्ट