रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 नवंबर। घरघोड़ा पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सप्लायर को पकडऩे में सफलता हासिल की है।
पुलिस के मुताबिक कल टीआई कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काली रंग की हीरो डिलक्स मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल ले जाकर घरघोड़ा - लैलूंगा रोड की तरफ बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर टीआई कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कराई।
थाना घरघोड़ा मुख्य गेट के सामने लैलूंगा रोड पर की गई नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम खिलावन दास महंत डोकरबुड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके झोले से कुल 126 स्ट्रीप, प्रत्येक में 8 कैप्सूल, इस प्रकार कुल 1008 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। जब्त दवाओं की कीमत 11 हजार एक सौ 88 रूपये है तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत 40,000 है।
आरोपी द्वारा नशीली दवाओं का अवैध परिवहन एवं बिक्री हेतु रखना पाए जाने पर उसके विरुद्ध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


