रायगढ़

350 लीटर से अधिक डीजल की चोरी
17-Nov-2025 5:43 PM
350 लीटर से अधिक डीजल की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 नवंबर। जिले के छाल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात डीजल चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। छाल-हाटी रोड स्थित बेहराम गांव के पास खड़े ट्रकों और डंपरों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने करीब 350 लीटर से अधिक डीजल चोरी कर लिया और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार रात में कुछ भारी वाहन उसी स्थान पर खड़े थे, जिनमें से एक डंपर तकनीकी खराबी के कारण रुका हुआ था। वाहन चालकों ने रात का खाना खाकर वहीं आराम के लिए रुकने का फैसला किया था। करीब रात डेढ़ बजे एक स्कॉर्पियो में सवार डीजल चोर मौके पर पहुंचे और अंधेरे का फायदा उठाकर गाडिय़ों से डीजल निकालने लगे। शोर सुनकर कुछ ड्राइवरों की नींद खुली, हालांकि चोरों के पास हथियार होने के कारण वे बाहर नहीं आ सके। चोर वहाँ से भाग भी गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर लौटे और 3-4 वाहनों से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी कर ले गए।

मध्य प्रदेश के उमरिया निवासी डंपर ड्राइवर दीपक बल ने बताया कि वह रायगढ़ की ओर आते हुए छाल हाटी रोड पर गाड़ी खराब होने पर रुक गया था। रात में आवाज आने पर जब उसकी नींद खुली, तो उसने चोरों को टंकी से डीजल निकालते देखा। डर की वजह से वह बाहर नहीं निकला और तुरंत डायल 112 पर कॉल भी किया, लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में लंबे समय से डीजल चोर सक्रिय हैं और अक्सर रात 1 बजे के बाद ऐसे गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।


अन्य पोस्ट