रायगढ़
रायगढ़, 15 नवंबर। पुलिस ने युवती से छेडख़ानी और मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी उमेश चौहान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
आरोपी उमेश चौहान पिता श्याम सुंदर चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी कमतराई थाना कापू पर पूर्व में भी ऐसे ही आरोप दर्ज हैं। बीते जुलाई माह में एक महिला द्वारा उसके खिलाफ छेडख़ानी और मारपीट की शिकायत पर थाना कापू में अपराध पंजीबद्ध हुआ था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया था, बाद में वह जमानत पर चल रहा था। इसी बीच 22 अक्टूबर को आरोपी अपने दोस्तों के साथ एक स्थानीय युवती के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट एवं छेडख़ानी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक इगेश्वर यादव एंव हमराह स्टाफ द्वारा सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हुआ।


