रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 नवंबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ में पारिवारिक संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। स्वर्गीय सोनामती चौहान के उत्तराधिकारियों ने महेंद्र कुमार पाल, निवासी कुनकी कलां शांतिपारा बतौली पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने सोनामती के कोरे कागज पर जाली हस्ताक्षर कर खुद को उनका निवासी और लाभार्थी दिखाने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदिका जमनादाई, रजनी, रोहणी और रूपवती चौहान ने थाना घरघोड़ा में लिखित आवेदन देकर इस पूरे मामले में फर्जीवाड़े की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार, स्वर्गीय सोनामती चौहान, पत्नी स्व. हलसाय चौहान, ग्राम देवगढ़, थाना घरघोड़ा की निवासी थीं।
उनके पति स्वर्गीय हलसाय चौहान ने अपनी सेवाकाल के दौरान लगभग 10 एकड़ जमीन खरीदी थी, और सेवानिवृत्ति के बाद का जीपीएफ का 8,96,000 रुपये का भुगतान उनके नाम पर प्राप्त हुआ था। सोनामती चौहान को नियमित पेंशन भी प्राप्त होती थी और उन्होंने स्टेट बैंक घरघोड़ा में एक लाख रुपये की सावधि जमा भी कर रखी थी, जिसकी नॉमिनी उनकी पुत्री राजकुमारी थीं।
परिवार में उनकी चार बेटियां जमुनादाई, रजनी, राजकुमारी और रूपमती शामिल हैं। परिवार के बताये अनुसार, सोनमती अपनी मृत्यु तक आर्थिक रूप से संपन्न थीं और देवगढ़ स्थित अपने घर में रहकर जीवनयापन करती थीं।


