रायगढ़
डॉ. रेणुका महेश्वरी का दूसरा उपान्यास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ 13 नवंबर। ब्यूटीशियन स्व. बबीता शर्मा की बेटी डॉ. रेणुका महेश्वरी की तीसरी पुस्तक बी कमिंग आफ्टर बे्रकिंग पुस्तक का विमोचन आज सुबह छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया। इस अवसर पर रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान व पत्रकार नरेश शर्मा भी उपस्थित थे।
डॉ. रेणुका स्व. बबीता शर्मा की पुत्री है और बचपन से ही पुस्तक लिखने का शौक रखती थी, इससे पहले उन्होंने अनविल्ड लाईफ टेल्स की उपन्यास लिखी थी जो पाठको के बीच लोकप्रिय रही, उसके बाद उन्होंने ए लव विथ नो पाटिशन नाम की दूसरी पुस्तक लिखी जो एक उपान्यास थी और आज के दौर के युवाओं के लिये कई महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र लेखिका डॉ रेणुका ने किया है। इस उपान्यास की खासियत है कि युवाओं के लिये एक मोटीवेशन के रूप में उस दौर को फेस करने का संदेश है जिसमें टूटने के बाद आने वाले समय में अपने आपको फिर से बिना किसी सहयोग के खड़ा होने के लिये प्रेरित करता है। बदलते दौर में युवाओं को लेकर लिखी गई इस उपान्यास में मोटिवेशन के रूप में अन्य कई महत्वपूर्ण घटनाओं का भी जिक्र है और कलम के जरिये डॉ. रेणुका ने बताया है कि जीवन के अनेक पड़ाव में आने वाली कठिनाईयों को फेस करते हुए कैसे आगे बढ़ा जाये और साथ ही साथ संघर्ष करते हुए पीछे देखने की बजाये कैसे कामयाबी पायें जो उपान्यास का महत्वपूर्ण अंश भी है।
राजनांदगांव में रहकर मात्र पांच महीने के भीतर परिवारिक जीवन व्यतीत करते हुए उन्होंने इस उपान्यास को पूरा किया है और उसे भी अपनी स्व. माता बबीता शर्मा के साथ-साथ ससुर दिलीप मंत्री, सास रीना मंत्री को समर्पित करते हुए यह कहा है कि आने वाले समय में जल्द ही एक नये विषय को लेकर उपान्यास लिखेगी।


