रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 नवंबर। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न हुआ। संस्था की प्राचार्या रश्मि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायगढ़ के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राजू अग्रवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी रामचन्द्र शर्मा रहे।
कार्यक्रम में डॉ. राजू ने कहा कि जब भी संस्कार स्कूल आता हूं कुछ न कुछ नयापन देखने को मिलता है। अब पूरे जिले में संस्कार पब्लिक स्कूल हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ होता जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में संस्कार स्कूल और बेहतर करेगा।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करते हैं। यही कारण है कि संस्कार स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में जितनी प्रसिद्ध है उतनी ही खेलकूद के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध है। हम और बेहतर करने का प्रयास रायगढ़ वासियों के सहयोग और आशीर्वाद से करते रहेंगे। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर और खेलकूद से संबंधित नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विनीता सोनी एवं अमन ग्लेडसन् ने किया।
कार्यक्रम के दौरान एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, सभी शिक्षक एवं नॉन टिचिंग स्टॉफ तथा बच्चे व पालकगण मौजूद रहे।
शिक्षकों ने जीता क्रिकेट मैच
वार्षिक खेलकूद उत्सव के दौरान छात्र एवं शिक्षकों के बीच क्रिकेट मंैच खेला गया। जिसमें शिक्षकों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 91 रन बनाए। इसके जवाब में छात्रों की टीम 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिक्षकों ने 4 रनों से मैच को जीत लिया। छात्रों की ओर से जतीन पटेल, अंशुल सिंह, निखिल पटेल, आरव सिंह ने तथा शिक्षकों की ओर से मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने 3 विकेट, रविकांत शर्मा ने 3 विकेट, शरद यादव ने 2 विकेट लेकर जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
प्रातरू निकली मशाल रैली
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से वार्षिक खेलकूद उत्सव के दिन प्रातरू 6 बजे मशाल रैली शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के द्वारा मशाल रैली निकाली जाती है। इस वर्ष भी दरोगापारा स्थित माँ बूढ़ी माई मंदिर से पूजा अर्चना कर मशाल रैली निकाली गई। जिसमें पूरे शहर में भारत माता की जय और जय हिन्द आदि के नारे लगाकर देशभक्ति का माहौल बना दिया गया। यह मशाल रैली शहर भ्रमण करते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल पहुंची जिसके बाद वार्षिक खेलकूद उत्सव आरंभ कर पूर्ण किया गया। इस रैली में रामचन्द्र शर्मा के साथ सीपी देवांगन, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे।


